विविध भारत

अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

अमृतसर रेल हादसे को लेकर जहां पूरा देश सदमे में है, वहीं एक पुल से फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Oct 22, 2018 / 07:10 pm

Mohit sharma

अमृतसर रेल हादसे पर रेलवे का बड़ा बयान, ट्रैक पर खड़े लोगों को बताया ‘घुसपैठिया’

नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे को लेकर जहां पूरा देश सदमे में है, वहीं एक पुल से फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि रेल हादसे के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। दरअसल, यह दावा सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स की ओर से किया जा रहा है। हालांकि सबसे पहले इस दावे को शेयर करने वाले ने किए गए ट्वीट डीलीट कर दिया है।

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

 

पंजाब: अमृतसर चौरा बाजार मार्ग पर फिर शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन, 59 लोगों की हुई थी मौत

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरों के अलावा, ड्राइवर अरविंद कुमार की ओर से हादसे के बारे में दी गई सभी जानकारियों को ड्राइवर का सूइसाइड नोट बताकर शेयर किया जा रहा है। इन तस्वीरों में जो शख्स फंदे से लटका हुआ उसने पिंक कलर की शर्ट पहन रखी है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दिए जा रहे हैं। यहां ट्रेन ड्राइवर की सुसाइड का दावा करने वाले लोगइस हादसे के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

अमृतसर हादसा: दोनों ट्रेनों में थी यह खास तकनीक, ड्राइवर करता इस्तेमाल तो बच जाती लोगों की जान

 

news

अमृतसर रेल हादसा: मरते-मरते भी कई कइयों की जान बचा गया ‘रावण’, मां ने कहा बेटे पर गर्व

वहीं, मामले की पड़ताल में पता चला है कि तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा शख्स ट्रेन का ड्राइवर नहीं है। ट्रेन का ड्राइवर तो फिलहाल हादसे की स्वतंत्र जांच कर रही पंजाब रेलवे की हिरासत में है। इसके साथ ही अमृतसर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अमृत सिंह ने ड्राइवर की सुसाइड की खबरों को गलत बताया है।

 

Home / Miscellenous India / अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.