scriptAmul milk Rate Hike Rs 2 Per Liter, New Prices Applicable From 1 July Across Country | महंगाई की मार: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा, देशभर में कल से नए दाम लागू | Patrika News

महंगाई की मार: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा, देशभर में कल से नए दाम लागू

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 03:59:03 pm

Submitted by:

Anil Kumar

अमूल दूध के दाम प्रति लीटर दो रुपये बढ़ा दिए गए हैं, यानी कि अब अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) 58 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। बढ़ी हुई कीमत कल से (1 जुलाई, गुरुवार) देशभर में लागू होगी।

amul_milk.jpg
Amul milk Rate Hike Rs 2 Per Liter, New Prices Applicable From 1 July Across Country

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को लगातार महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। अब आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर महंगे हो गए हैं। अमूल कंपनी ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये बढ़ोतरी कर दी हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.