scriptamul launched ginger and tulsi milk to boost immunity at rs 25 | हल्दी दूध के बाद अमूल ने लॉन्च किया अदरक और तुलसी युक्त दूध, इम्यूनिटी बढ़ाने का दावा | Patrika News

हल्दी दूध के बाद अमूल ने लॉन्च किया अदरक और तुलसी युक्त दूध, इम्यूनिटी बढ़ाने का दावा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2020 10:45:05 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

  • amul ने लॉन्च किये नए इम्यूनिटी बूस्टर दूध
  • हल्दी के बाद अदरक और तुलसी दूध की मार्केट में एंट्री

amul milk
amul milk

नई दिल्ली: कोरोना की वजह से सभी इम्यूनिटी बढ़ाने में जुटे हैं, यही वजह है कि सदियों से घरों में सर्दी जुकाम के प्राथमिक इलाज के तौर पर इस्तेमाल होने वाले हल्दी दूध भी अब मार्केट में बिकने लगे हैं । अमूल और मदर डेयरी दोनो कंपनियों ने मार्केट में हल्दी दूध लॉन्च कर दिये हैं। इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट रेंज में अदरक ( GINGER MILK ) और तुलसी दूध ( TULSI MILK ) लॉन्च कर दिये हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.