नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2020 10:45:05 pm
Pragati Bajpai
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से सभी इम्यूनिटी बढ़ाने में जुटे हैं, यही वजह है कि सदियों से घरों में सर्दी जुकाम के प्राथमिक इलाज के तौर पर इस्तेमाल होने वाले हल्दी दूध भी अब मार्केट में बिकने लगे हैं । अमूल और मदर डेयरी दोनो कंपनियों ने मार्केट में हल्दी दूध लॉन्च कर दिये हैं। इम्यूनिटी बूस्टर प्रोडक्ट रेंज में अदरक ( GINGER MILK ) और तुलसी दूध ( TULSI MILK ) लॉन्च कर दिये हैं।