विविध भारत

IMF रिपोर्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, ‘माशाअल्लाह मोदी है तो हर नामुमकिन-मुमकिन है’

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से जारी आर्थिक वृद्धि को लेकर कसा तंज
IMF का अनुमार भारत की वृद्धि दर 4.8 ही रहेगी

नई दिल्लीJan 21, 2020 / 12:18 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से जारी आर्थिक वृद्धि दर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की वृद्धि दर 4.8 ही रहेगी।

यह भी पढ़ें

मणिशंकर अय्यर का मोदी सरकार पर हमला, बोले -इन कायरों को देखो, 36 मंत्रियों में से सिर्फ 5 को कश्मीर भेजा

रिपोर्ट पर ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘माशाल्लाह मोदी है हर नामुमकिन-मुमकिन है।’ बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने दावोश में जारी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सालाना शिखर सम्मेलन में में ये रिपोर्ट जारी की है।

https://twitter.com/asadowaisi/status/1219295534910853120?ref_src=twsrc%5Etfw
IMF के मुताबिक, 2019 में वैश्विक वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत रहेगी। 2020 में इसमें थोड़ा सुधार आता दिख रहा है। आयोग के अनुसार इस साल यह 3.3 प्रतिशत पर पहुंच जायेगी। लेकिन 2021 में इसमें ज्यादा सुधार नहीं होगा। अगले साल यह सिर्फ 3.4 प्रतिशत ही रहेगी।
यह भी पढ़ें

वेंकैया नायडू ने खेत में काम कर रहे तमिलनाडु के CM पलनीस्वामी की तस्वीर पोस्ट की

वहीं, इससे पहले आईएमएफ ने पिछले वैश्विक वृद्धि का अनुमान जारी किया था। अक्टूबर में जारी अनुमान के मुकाबले ले 2019 और 2020 के उसके ताजा अनुमान में 0.1 प्रतिशत कमी आई है। इसके अलावा 2021 के वृद्धि अनुमान में 0.2 प्रतिशत की कमी आई है।

Home / Miscellenous India / IMF रिपोर्ट पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, ‘माशाअल्लाह मोदी है तो हर नामुमकिन-मुमकिन है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.