विविध भारत

असम: रहस्यमयी वायरस से 1950 सुअरों की मौत, कृषि मंत्री ने स्लॉटर हाउस बंद करने का किया ऐलान

एनईआरडीडीएल और बायोसेफ्टी लेवल-3 लैबोरेटरी ने लिए सैंपल
रिपोर्ट में सुअरों की मौत अनजान विदेशी वायरस से होने की आशंका
प्रदेश सरकार ने NIHSAD लैब भोपाल को जांच के लिए भेजा सैंपल

Apr 26, 2020 / 06:08 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। एक तरफ देशभर में कोविद-19 ( Covid-19 ) का कहर जारी है तो दूसरी तरफ असम में एक रहस्यमयी वायरस से 1950 से अधिक सुअरों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर किसी विदेशी वायरस से सुअरों की मौत हुई है। प्रदेश में लगातार सुअरों की मौत के बाद सरकार ने स्लॉटर हाउस और मीट की खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
यह बीमारी संपूर्ण प्रदेश में न फैले इस बात को ध्यान में रखते हुए रहस्मयी वायरस से प्रभावित सभी 6 जिलों को कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) घोषित कर दिया गया है। सूअरों के संपर्क में रहने वाले लोगों को उनके ठहरने की जगह से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही राज्य में सभी बूचड़खाने बंद ( Slaughter House ) करने के निर्देश दिए गए हैं।
Lockdown : सीएम केजरीवाल बोले – दिल्ली के आवासीय इलाके में खुलेंगी दुकानें, शॉपिंग मॉल्‍स

असम के कृषि मंत्री ने इस बारे में बताया कि जैसे ही लोगों को इन अप्राकृतिक मौतों के बारे में सूचना मिली प्रदेश सरकार ने प्रभावित जिले में टीमें भेजी हैं। मरने वाले सुअरों का सैंपल लिया जा रहा है।
नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल डिजीज डायग्नॉस्टिक लैबोरैटरी ( NERDDL ) और बायोसेफ्टी लेवल-3 ( Biosafety Level-3 ) लैबोरैटरी ने सुअरों के सैंपल लिए हैं। फिलहाल रिपोर्ट में सुअरों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिपोर्ट में सुअरों की मौत के लिए किसी अनजान विदेशी वायरस ( Unknown Foreign Virus ) की वजह से मौत की आशंका जताई गई है।
मन की बात: PM मोदी ने लोगों से अति आत्मविश्वास में न आने की सलाह देते हुए कही 10 खास बातें

इसके आलवा सुअरों के सैंपलों को नेशनल इंस्टिटियूट ऑफ हाई सिक्यॉरिटी ऐनिमल डिसीज ( NIHSAD ) भोपाल भी जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश सरकार इस दिशा में और प्रभावी कदम उठाएगी।

Home / Miscellenous India / असम: रहस्यमयी वायरस से 1950 सुअरों की मौत, कृषि मंत्री ने स्लॉटर हाउस बंद करने का किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.