scriptबेबसी! कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंची बहू, खुद भी हो गईं पॉजिटिव | assam woman carries covid positive father in law on back photos viral | Patrika News

बेबसी! कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंची बहू, खुद भी हो गईं पॉजिटिव

locationनई दिल्लीPublished: Jun 11, 2021 12:44:42 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। निहारिका ने कोरोना पॉजिटिव ससुर को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंची।

Niharika Das

Niharika Das

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी से हर कोई प्रभाति है। कई लोगों ने इस मुश्किल वक्त में अपना ही साथ छोड़ दिया है। वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्होंने एक मिसाल पेश है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास ने समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। बेटे का फर्ज निभाकर वह आदर्श बहू बन गई हैं। निहारिका ने तब सबको हैरान कर दिया जब वह अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फोटो को देखकर लोग कह रहे है कि ‘बहू हो तो निहारिका दास जैसी’।

यह भी पढ़ें

भारतीय वैज्ञानिक दंपती ने खोली चीन की पोल : वुहान लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, शोध में दी ये अहम जानकारी

दो किलोमीटर तक चलीं पैदल
अक्सर देखा जाता है जब परिवार की किसी बुजुर्ग कोरोना वायरस की चपेट में आ जाते है तो घरवाले उसे दूरी बना लेते है। उनके एक अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया जाता है ताकि बाकी घरवालें संक्रमित नहीं हो। लेकिन असम के नगांव की रहने वाली निहारिका दास ने ऐसा नहीं किया। निहारिका अपने कोरोना संक्रमित ससुर को पीठ पर लादकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं थीं। आपको यह जानकर हैरानी होग कि वह करीब दो किलोमीटर तक पैदल चलीं, उसके बाद अस्पताल पहुंचीं।

यह भी पढ़ें

एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन के हालात पर जताई चिंता, कहा- समय रहते नहीं सुधरे तो भयानक होगी तीसरी लहर!

मदद के लिए कोई नहीं आया आगे
निहारिका के ससुर थुलेश्वर दास राहा क्षेत्र के भाटिगांव में सुपारी विक्रेता थे। वहीं निहारिका के पति सिलीगुड़ी में काम करते हैं। 2 जून को थुलेश्वर दास की तबीयत बिगड़ी और उनमें कोरोना के लक्षण नजर आए। उन्हें 2 किमी दूर राहा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए बहू निहारिका ने रिक्शे का इंतजाम किया, लेकिन ऑटो रिक्शा घर तक नहीं आ सका। घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था जो उनके ससुर को अस्पताल तक पहुंचा सके। ऐसे में निहारिका ने ससुर को पीठ पर लादकर वह ऑटो स्टैंड तक ले गईं और फिर स्वास्थ्य केंद्र पर ऑटो से निकालकर अस्पताल के अंदर ले गईं। इस दौरान किसी ने 6 साल के बेटे की मां निहारिका की मदद नहीं की।

 

https://twitter.com/AimeeBaruah/status/1400663253521371138?ref_src=twsrc%5Etfw

खुद भी हो गईं कोरोना पॉजिटिव
अस्पताल ले जाने के बाद निहारिका को डॉक्टरों ने कहा कि उनके ससुर की स्थिति गंभी है। इसलिए उनको 21 किलोमीटर दूर स्थित कोविड अस्पताल में लेकर जाना होगा। वहां पर उनको कोई एंबुलेंस और स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं मिली। ऐस में एक बार फिर से ससुर को अपनी पीठ पर लादकर गाडी पर लेकर जाना पड़ा। इसके चलते शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी निहारिका अपने ससुर को नहीं बचा सकीं और खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गईं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो