scriptरामदेव ने पूछा- राम मंदिर अयोध्या नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा | Baba Ramdev on delay of Ram temple construction | Patrika News
विविध भारत

रामदेव ने पूछा- राम मंदिर अयोध्या नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

Ram Temple construction में देरी पर भड़के रामदेव
‘सबको न्याय देने वाले भगवान राम न्याय के लिए तरस रहे’
अयोध्या जमीन नहीं जमीर का मामला: रामदेव

नई दिल्लीAug 04, 2019 / 09:06 pm

Chandra Prakash

Baba Ramdev

नई दिल्ली। योग गुरु स्वामी रामदेव ने अयोध्या और जम्मू कश्मीर मसले पर अपनी राय रखी है। baba ramdev ने कहा कि सबको न्याय देने वाले भगवान राम अब न्याय के लिए तरस रहे हैं। दुनिया के किसी भी देश में पूर्वजों का इतना अपमान नहीं हुआ, जितना भारत में हो रहा है। रामदेव ने कहा कि अयोध्या ( Ayodhya dispute) का मामला जमीन नहीं जमीर का है।

जम्मू कश्मीर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, सेना मुस्तैद

खत्म होगी धारा 370: रामदेव

जम्मू कश्मीर मसले पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पूरे देश की तरह जम्मू कश्मीर में भी एक देश-एक कानून और एक झंड़ा होना चाहिए। मुझे यकीन है कि अमित शाह (Amit Shah) और पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 खत्म होगी। आजादी के बाद से देश को जिसका इंतजार था वो होने वाला है।

राजनीति से संन्यास की तैयारी में एचडी कुमारस्वामी, बोले- अब चैन से जीना है मुझे

‘पूरा कश्मीर हमारा’

रामदेव ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि देश के तिरंगे का अपमान करने वाले और पाकिस्तान से पैसा लेकर भारतीय सेना पर हमला करने वाले अब जिंदा नहीं बचेंगे।

Home / Miscellenous India / रामदेव ने पूछा- राम मंदिर अयोध्या नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो