scriptBan on Jeans-TShirt-Sports Shoes, Beard for Employees, new CBI Director sets dress code | CBI कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट-स्पोर्ट्स शूज पहनने और दाढ़ी रखने पर रोक | Patrika News

CBI कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट-स्पोर्ट्स शूज पहनने और दाढ़ी रखने पर रोक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2021 05:41:06 pm

पिछले सप्ताह सीबीआई के 33वें निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले सुबोध कुमार जायसवाल ने एजेंसी के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय किया है और कैजुअल वियर पर पाबंदी लगा दी है।

Ban on Jeans-TShirt-Sports Shoes, Beard for Employees, rules new CBI Director
Ban on Jeans-TShirt-Sports Shoes, Beard for Employees, rules new CBI Director
नई दिल्ली। बदले-बदले से सरकार नजर आते हैं, कारिंदें क्या पहने ये भी सिखलाते हैं... ऐसा ही कुछ मामला अब देश की प्रमुख जांच एजेंसी में सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो के नव-नियुक्त निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने आदेश दिए हैं कि सीबीआई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अब औपचारिक रूप से कार्यालय में तैयार होकर आना होगा। इतना ही नहीं जींस-टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज जैसी कैजुअल ड्रेस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.