पश्चिम बंगालः शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु पर FIR, राहत सामग्री चोरी चुराने का आरोप
एक बीमा कंपनी का नाम भी शामिल
एक रिपोर्ट के मुताबिक नीति आयोग ने दो बैंकों के नाम की सिफारिश भी की है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब बैंक ऑफ हिस्सेदारी बिक्री को लेकर बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी सामने आ रहा है। बजट के दौरान बैंकों के साथ एक बीमा कंपनी की भी बात कही गई थी। नीति आयोग को निजीकरण के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंको और एक बीमा कंपनी का नाम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में निजीकरण से जुड़ी घोषणा की गई थी। बैंकों के निजीकरण की लिस्ट में बैंक ऑफ इंडिया, ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूको बैंक शामिल हैं।
एक्सपर्ट ने वैक्सीनेशन के हालात पर जताई चिंता, कहा- समय रहते नहीं सुधरे तो भयानक होगी तीसरी लहर!
करीब 44 हजार करोड़ है मार्केट वैल्यू
शेयर प्राइस के आधार पर हिस्सेदारी की बात करें तो सेंट्रल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक की मार्केट वैल्यू करीब 44,000 करोड़ रुपए है। इसमें से इंडियन ओवरसीज बैंक का मार्केट कैप 31,641 करोड़ रुपए आंका गया है। इससे पहले नीति आयोग ने विनिवेश संबंधी सचिवों की कोर समिति को उन सरकारी बैंकों के नाम सौंप दिए हैं जिनका विनिवेश प्रक्रिया के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में निजीकरण किया जाना है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 30 अप्रैल को 16.3 रुपये से 30.67 प्रतिशत बढ़कर 4 जून को 21.3 रुपये हो गया है। वहीं आईओबी 22.6 प्रतिशत बढ़कर 30 अप्रैल को 15.7 रुपये से 4 जून को 19.25 रुपये हो गया।