scriptचौथे दौर की बातचीत से पहले किसान नेताओं ने दी आंदोलन और तेज करने की धमकी, एचएच 24 को किया बंद | Before the fourth round of talks, the farmer leaders warned that, if the demands are not met then the movement will be more rapid | Patrika News
विविध भारत

चौथे दौर की बातचीत से पहले किसान नेताओं ने दी आंदोलन और तेज करने की धमकी, एचएच 24 को किया बंद

विज्ञान भवन में चौथे दौर की बातचीत जारी।
किसान संगठनों के नेता पुराने स्टैंड पर कायम।

नई दिल्लीDec 03, 2020 / 12:42 pm

Dhirendra

kisan today

विज्ञान भवन में चौथे दौर की बातचीत जारी।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तीन कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की बातचीत जारी है। लेकिन बातचीत से ठीक पहले किसान नेताओं ने एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराया है। साथ ही इस बात की चेतावनी भी दी है कि मांग न माने जाने पर वे लोग अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस बीच किसान आंदोलन समन्वय समिति के दर्शनपाल सिंह समेत विभिन्न कृषि यूनियनों के नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बीच कृषि कानूनों को लेकर विज्ञान भवन में मंथन जारी है। कुछ देर पहले आंदोलनरत किसानों ने एनएच 24 को बंद कर दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1334378648032296963?ref_src=twsrc%5Etfw
दर्शनपाल सिंह ने बताया है कि हम अपने पहले के रुख पर कायम हैं। केंद्र को तीनों काले कानून वापस लेने होंगे। हमें लग रहा है कि मोदी सरकार अभी भी हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए विरोध प्रदर्शन को और तेज करने की जरूरत है। इस बीच दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के अलावा सुरक्षा का एक घेरा बढ़ा दिया गया है।

Home / Miscellenous India / चौथे दौर की बातचीत से पहले किसान नेताओं ने दी आंदोलन और तेज करने की धमकी, एचएच 24 को किया बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो