scriptBharat Biotech: It takes three months to manufacture and distribute 1 batch of covaxin | भारत बायोटेक का बड़ा बयान, कहा- कोवैक्सीन के 1 बैच के निर्माण और वितरण में लगते हैं 120 दिन | Patrika News

भारत बायोटेक का बड़ा बयान, कहा- कोवैक्सीन के 1 बैच के निर्माण और वितरण में लगते हैं 120 दिन

locationनई दिल्लीPublished: May 28, 2021 10:14:42 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत बायोटेक ने कहा कि 'कोवैक्सीन' के एक बैच के निर्माण, परीक्षण और रिलीज की समयसीमा लगभग 120 दिन है। क्योंकि यह सैकड़ों चरणों वाली एक जटिल और बहुक्रियात्मक प्रक्रिया है, जिसके लिए मानव संसाधनों के विविध पूल की आवश्यकता होती है।

Bharat BioTech Covaxin.png
Bharat Biotech: It takes three months to manufacture and distribute 1 batch of covaxin

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में तेजी के साथ कोविड टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने को लेकर तमाम तरह की कोशिशें की जा रही है। केंद्र सरकार देशी वैक्सीन के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ कई विदेशी वैक्सीन निर्माताओं के साथ भी टीके के उत्पादन को लेकर समझौता कर रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले दो-तीन महीने में वैक्सीन की कमी का मुद्दा खत्म हो जाएगा और व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.