नई आफत: कोविशील्ड लगने वालों को भेजे लिंक से जनरेट हो रहे कोवैक्सीन सर्टिफिकेट
रायपुरPublished: May 28, 2021 07:41:09 pm
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण 1 मई से शुरू हो हुआ और तब से ही यह विवादों में घिरा हुआ है। इस बार नया मामला गलत लिंक जनरेट होने का है।


नई आफत: कोविशील्ड लगने वालों को भेजे लिंक से जनरेट हो रहे कोवैक्सीन सर्टिफिकेट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण (18 Plus Vaccination) 1 मई से शुरू हो हुआ और तब से ही यह विवादों में घिरा हुआ है। इस बार नया मामला गलत लिंक जनरेट होने का है। 'पत्रिका' पड़ताल में खुलासा हुआ कि लाभार्थियों को जिस कंपनी के टीके लगे, सर्टिफिकेट जनरेट करने का लिंक दूसरी कंपनी का आ गया। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई मामले हैं।