scriptCG teeka: People take covishield vaccine and certificate found Covaxin | नई आफत: कोविशील्ड लगने वालों को भेजे लिंक से जनरेट हो रहे कोवैक्सीन सर्टिफिकेट | Patrika News

नई आफत: कोविशील्ड लगने वालों को भेजे लिंक से जनरेट हो रहे कोवैक्सीन सर्टिफिकेट

locationरायपुरPublished: May 28, 2021 07:41:09 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण 1 मई से शुरू हो हुआ और तब से ही यह विवादों में घिरा हुआ है। इस बार नया मामला गलत लिंक जनरेट होने का है।

coronavaccine22.jpg
नई आफत: कोविशील्ड लगने वालों को भेजे लिंक से जनरेट हो रहे कोवैक्सीन सर्टिफिकेट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण (18 Plus Vaccination) 1 मई से शुरू हो हुआ और तब से ही यह विवादों में घिरा हुआ है। इस बार नया मामला गलत लिंक जनरेट होने का है। 'पत्रिका' पड़ताल में खुलासा हुआ कि लाभार्थियों को जिस कंपनी के टीके लगे, सर्टिफिकेट जनरेट करने का लिंक दूसरी कंपनी का आ गया। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि कई मामले हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.