scriptलॉकडाउन के बीच आम आदमी को मिली राहत, आटा, चावल समेत खाने-पीने की ये चीजें हुईं सस्ती | Big Relief For Common Man In Lockdown, Essential Commodity Price Drop | Patrika News
विविध भारत

लॉकडाउन के बीच आम आदमी को मिली राहत, आटा, चावल समेत खाने-पीने की ये चीजें हुईं सस्ती

Essential Commodity Price Reduced : कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के अनुसार फसलों के बेहतर उत्पादन और मांग में कमी के चलते दाम हुए कम
अनाज के अलावा सब्जियों के दाम में भी हुए कम

Jun 05, 2020 / 10:37 am

Soma Roy

commodity1.jpg

Essential Commodity Price Reduced

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कामकाज जहां ठप हो गया था। वहीं अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) के बाद से अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौटती हुई दिख रही है। इसी बीच एक और अच्छी खबर आई है कि लॉकडाउन के दौरान आटा, दाल, चावल समेत दूसरी खाने-पीने की चीजों के दाम में गिरावट आई है। इससे लोगों को सस्ते रेट में जरूरी चीजें मिल सकेंगी। कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के अनुसार इस साल फसलों के रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन की वजह से जरूरी चीजें यानि एसेंशियल कोमोडिटी (Essential Commodity) की चीजें सस्ती हुई हैं।
इतना ही नहीं मांग में कमी के चलते भी खाने-पीने की चीजें सस्ती हुई हैं। कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय प्राइस मॉनिटरिंग सेल के आंकड़ों के मुताबिक 114 रुपए प्रति किलो बिकने वाली उड़द दाल 108 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं मूंग दाल की कीमतों में पिछले 1 महीने में 5 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली है। 29 रुपए प्रति किलो वाला चावल 1 महीने में 2 रुपए घटकर 27 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं 28 रुपए प्रति किलो बिकने वाले आटे की कीमत 1 27 रुपए हो गई है। चने की दाल की कीमत 1 महीने पहले 86 रुपए प्रति किलो थी जो अब घटकर महज 76 रुपए हो गई है। इसी तरह 106 रुपए प्रति किलो मिलने वाले अरहर की दाल की कीमत 1 महीने में घटकर 101 रुपए प्रति किलो हो गई है।
सब्जियां के भी रेट कम
आटा, चावल और दाल समेत सब्जियों के रेट भी कम हुए हैं। 31 रुपए प्रति किलो मिलने वाले टमाटर की कीमतों में 12 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इसी तरह आलू भी 30 रुपए किलो से 25 रुपए किलो पर पहुंच गया है। इसके अलावा प्याज और लहसुन समेत अन्य सब्जियों के दाम में भी गिरावट आई है।

Home / Miscellenous India / लॉकडाउन के बीच आम आदमी को मिली राहत, आटा, चावल समेत खाने-पीने की ये चीजें हुईं सस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो