scriptबिहार: जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती | Bihar: 70 children sick, hospitalized for poisonous food | Patrika News
विविध भारत

बिहार: जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में जहरीला खाना खाने की वजह से 70 बच्चे बीमार हो गए।

नई दिल्लीJul 16, 2018 / 04:54 pm

Shivani Singh

bihar

बिहार: जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। बिहार में एक स्कूल में जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बीमार पड़ गए। मामला रविवार रात का है। स्कूल में बच्चों को रात के खाने में रोटी और सब्जी सहित कई अन्य चीजें परोसी गई थी लेकिन खाना खाने के लगभग एक घंटे बाद ही बच्चे उल्टियां करने लगे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

बुरहान गैंग के बाद सेना को मिला नया शिकार, अब 14 आतंकियों की ग्रुप फोटो वायरल

खाना खाने के आधे घंटे बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत

बता दें कि घटना पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र की है। पुालिस के अनुसार, बायसी स्थित एक निजी स्कूल के छात्रावास में रविवार रात बच्चों को खाने में रोटी और सब्जी सहित कई अन्य चीजें परोसी गई थीं। खाना खाने के लगभग एक घंटे बाद बच्चों सिर, पेट में दर्द और उल्टियां होने की शिकायत करने लगे। बच्चों की हालत बिगड़ता देख सभी को आनन-फानन में पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

इलाज के लिए कराया गया भर्ती

वहीं, बायसी के थाना प्रभारी सुभाष बैजनाथन ने सोमवार को बताया, ‘एक शिक्षक और 66 बच्चों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें से अधिकांश बच्चों की हालत में सुधार देखते हुए सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।’

यह भी पढ़ें

दिल्ली : ससुराल में पंखे से लटकी हुई मिली महिला, पति गिरफ्तार

गौरतलब है कि शुक्रवार को लखीसराय जिले के बड़हिया जवाहर नवोदय विद्यालय में भी जहरीला खाना खाने से लगभग 50 बच्चे और चार शिक्षक बीमार पड़ गए थे। बड़हिया नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ़ सचित कुमार ने बताया था कि गुरुवार रात स्कूल के लगभग 250 बच्चों को खाने में चावल, दाल और पनीर की सब्जी दी गई थी। रात दो बजे लगभग 10 बच्चों ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद एक घंटे के अंदर पीड़ित बच्चों की संख्या 50 तक पहुंच गई थी।

Home / Miscellenous India / बिहार: जहरीला खाना खाने से 70 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो