नई दिल्लीPublished: May 11, 2021 09:20:55 pm
Mohit sharma
बिहार के बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया
नई दिल्ली। कोरोना से त्राहिमाम ( Coronavirus Crisis ) के बीच बिहार के बक्सर में गंगा से बहते मिल रहे शवों ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बिहार सरकार ( Government of Bihar ) ने दावा किया है कि सभी श्व उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया, जिसका प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।