scriptBihar: 71 dead bodies recovered from Chausa ganga river ghat in Buxar | बिहार: गंगा से अब तक 71 शव बरामद, मंत्री बोले- सबका अंतिम संस्कार किया | Patrika News

बिहार: गंगा से अब तक 71 शव बरामद, मंत्री बोले- सबका अंतिम संस्कार किया

locationनई दिल्लीPublished: May 11, 2021 09:20:55 pm

Submitted by:

Mohit sharma

बिहार के बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया

बिहार: गंगा से अब तक 71 शव बरामद, मंत्री बोले- सबका अंतिम संस्कार किया
बिहार: गंगा से अब तक 71 शव बरामद, मंत्री बोले- सबका अंतिम संस्कार किया

नई दिल्ली। कोरोना से त्राहिमाम ( Coronavirus Crisis ) के बीच बिहार के बक्सर में गंगा से बहते मिल रहे शवों ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। बिहार सरकार ( Government of Bihar ) ने दावा किया है कि सभी श्व उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया, जिसका प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.