scriptकौन सा मतदाता वर्ग रोक रहा है भाजपा का विजय रथ? | BJP's lost vote share and losses cut across demographics | Patrika News
विविध भारत

कौन सा मतदाता वर्ग रोक रहा है भाजपा का विजय रथ?

पांच राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को हार मिली है। पांच में से तीन राज्यों में वो सत्ता से बेदखल हो गई है।

Dec 13, 2018 / 03:05 pm

Saif Ur Rehman

Modi

कौन सा मतदाता वर्ग रोक रहा है भाजपा का विजय रथ?

नई दिल्ली। हाल ही में हुए पांच विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी अपना जलवा नहीं दिखा पाई। जनादेश भाजपा के खिलाफ चला गया। आखिरी वे कौन से मतदाता समूह हैं जो भाजपा से दूर होता जा रहा है। मीडिया में आए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि हिंदी बेल्ट मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा का वोट शेयर घटा हैं।
chart
chart
वे कौन से मतदाता वर्ग हैं जिन्होंने यह फैसला किया कि भाजपा फिर से सत्ता में ना आए? जनगणना डेटा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के आंकड़ों का एक साथ आकलन करने पर तीन संभवत: जनसांख्यिकीय ( Demographics ) फैक्टर्स ( तीन विशेष मतदाता वर्ग ) सामने आए जिन्होंने BJP का विजय रथ रोकने में अहम रोल अदा किया। वे फैक्टर्स (मतदाता वर्ग) हैं, ग्रामीण-शहरी आबादी, कृषि*-गैर कृषि* आबादी और एससी/एसटी आबादी का वोट शेयर। भाजपा और कांग्रेस के वोट शेयर की तुलना करने पर पता चलता है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में इस मतदाता वर्ग ने कांग्रेस को फायदा पहुंचा है। यानी विपक्ष की एकजुटता ही नहीं बल्कि मतदाताओं ने भी अपना दमखम दिखाया।
भाजपा की हार पर बोले रामदेव, पीएम मोदी के नेतृत्व पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता

chart
आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद पता चलता है कि भाजपा शहरी और ग्रामीण मतदाता; किसान और गैर किसानों; और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के समुदायों का वोट खो रही है। इन तीन वर्गों में 2013 से 2018 के आकंड़ों की तुलना किया गया तो भाजपा का वोट शेयर घटने की बात सामने है।
chart
नतीजे भाजपा के माथे पर शिकन ले आए हैं। गुजरात में भी किसानों ने अहम रोल अदा किया, लेकिन भाजपा बड़े पैमाने पर शहरी वोट बैंक पाने में सफल रही और राज्य का चुनाव जीता। जबकि हिंदी बेल्ट में अभी भी अधिकांश मतदाता कृषि से जुड़े हुए हैं। ऐसे में राजनैतिक दल बिना किसान समुदाय के समर्थन के इन राज्यों में जीतने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। भाजपा के लिए चिंता की बात यह है कि उनके समर्थन शहरी क्षेत्रों में फैल चुका है। इससे पता चल रहा है कि भाजपा जनसांख्यिकी समूहों में कटौती कर रही है। इन आकंड़ों को देखकर लगता है कि अगर भाजपा को 2019 में सत्ता पर काबिज होना है तो उसे इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।
Chart
chart
chart

Home / Miscellenous India / कौन सा मतदाता वर्ग रोक रहा है भाजपा का विजय रथ?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो