scriptभाजपा ने कहा, रविदास मंदिर पर ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस और आप | BJP said, Congress and AAP doing dirty politics at Rawadas temple | Patrika News
विविध भारत

भाजपा ने कहा, रविदास मंदिर पर ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस और आप

भाजपा ने मंदिर पुन:स्थापना के फैसले का स्वागत किया
कांग्रेस और आप कर रही हैं मुद्दे का राजनीतिकरण
पहले से ज्यादा जमीन पर होगा मंदिर का निर्माण

नई दिल्लीOct 24, 2019 / 12:59 am

Navyavesh Navrahi

bhupendra_yadav_bjp_sec.jpg
दिल्ली के तुगलकाबाद में रविदास मंदिर के मुद्दे पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी मुख्यालय परआयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि दोनों दल इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं, जिससे सामाजिक विद्वेष को बढ़ावा मिल रहा है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, प्रवक्ता संबित पात्रा और मीडिया सह संयोजक संजय मयूख भी मौजूद रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर की पुनस्र्थापना पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पार्टी स्वागत करती है। केंद्र सरकार के प्रस्तावों के अनुरूप आया यह निर्णय सामाजिक संस्थाओं को मजबूत करने वाला है।
उन्होंने कहा कि भारत की भक्ति परंपरा के महान संत रविदास ने समाज में भाई-चारे की स्थापना, ऊंच-नीच और छुआछूत से मुक्ति तथा नशामुक्ति सहित सर्वसमाज के कल्याण का संदेश दिया है। इसका व्यापक प्रभाव भारत के जनमानस पर पड़ा है। भाजपा ने हमेशा संत रविदास के जीवन को बड़ा बनाने और उनके दिखाए हुए मार्ग को आगे बढ़ाने के प्रयास किया है। प्रधानमंत्री मोदी खुद बनारस स्थित रविदास मंदिर जा चुके हैं।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अदालत के फैसले के बाद मंदिर टूटने पर भारतीय जनता पार्टी ने संत रविदास का मंदिर फिर से बनाने की पहल की। अब सुप्रीम कोर्ट ने संत रविदास की स्मृति में उस जगह के संरक्षण और मंदिर के फिर से निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। अब पहले से भी अधिक स्थान में मंदिर निर्माण का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू है कि कांग्रेस और दिल्ली की आम आदमी पार्टी मंदिर मुद्दे के राजनीतिकण का प्रयास कर रही। सामाजिक द्वेष को बढ़ाने वाले बयानों और इस तरह की राजनीति की भाजपा निंदा करती है।

Home / Miscellenous India / भाजपा ने कहा, रविदास मंदिर पर ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस और आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो