scriptBlack Fungus 5400 case were report in 18 states, this state most havoc | 18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5400 से ज्यादा मामले आए सामने, किस राज्य में सबसे ज्यादा कहर | Patrika News

18 राज्यों में ब्लैक फंगस के 5400 से ज्यादा मामले आए सामने, किस राज्य में सबसे ज्यादा कहर

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2021 11:56:53 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुजरात में 2165 मामले, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 590, हरियाणा में 339 और आंध्र प्रदेश में 248 मामले सामने आए।

Black Fungus 5400 case were report in 18 states, this state most havoc
Black Fungus 5400 case were report in 18 states, this state most havoc

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि 18 राज्यों से म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के 5,424 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश गुजरात और महाराष्ट्र में हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा एम्फोटेरिसिन-बी की 9 लाख शीशियों का आयात किया जा रहा है। इसमें से 50,000 शीशियां प्राप्त हो चुकी हैं और अगले सात दिनों में करीब तीन लाख शीशियां उपलब्ध हो जाएंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.