नई दिल्लीPublished: May 25, 2021 11:56:53 am
Saurabh Sharma
गुजरात में 2165 मामले, महाराष्ट्र में 1188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 590, हरियाणा में 339 और आंध्र प्रदेश में 248 मामले सामने आए।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि 18 राज्यों से म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस के 5,424 मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश गुजरात और महाराष्ट्र में हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए केंद्र सरकार द्वारा एम्फोटेरिसिन-बी की 9 लाख शीशियों का आयात किया जा रहा है। इसमें से 50,000 शीशियां प्राप्त हो चुकी हैं और अगले सात दिनों में करीब तीन लाख शीशियां उपलब्ध हो जाएंगी।