scriptसलमान-ओवैसी पर राष्ट्रद्रोह का केस, भारी पड़ा मेमन का बचाव | Case against Salman, Owaisi for Memon remarks | Patrika News
विविध भारत

सलमान-ओवैसी पर राष्ट्रद्रोह का केस, भारी पड़ा मेमन का बचाव

मुंबई धमाकों में दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने पर सलमान खान और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इलाहाबाद की कोर्ट में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया

Jul 28, 2015 / 08:02 am

Rakesh Mishra

Salman and Owaisi

Salman and Owaisi

इलाहाबाद । मुंबई धमाकों में दोषी याकूब मेमन की फांसी का विरोध करने पर अभिनेता सलमान खान और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी दोनों के खिलाफ इलाहाबाद की कोर्ट में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुशील मिश्रा ने जिला कोर्ट में दलील दी, याकूब की फांसी का विरोध देश की न्याय व्यवस्था के खिलाफ टिप्पणी है। वहीं हिट एंड रन मामले में सलमान की जमानत रद्द की मांग की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। उधर बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन मामले में सलमान की याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई का निर्णय लिया है।



याकूब पर फैसला आज
मुंबई धमाके में फांसी की सजा पाए याकूब की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में फैसला नहीं हो पाया। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। याकूब ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उसके डेथ वॉरन्ट को रद्द कर दिया जाए, क्योंकि यह अवैध है। याकूब को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है।

Home / Miscellenous India / सलमान-ओवैसी पर राष्ट्रद्रोह का केस, भारी पड़ा मेमन का बचाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो