विविध भारत

सीबीआई बनाम सीबीआई: कीचड़ उछाल एक-दूसरे का कद बताने में जुटे सीनियर ऑफिसर

देश के शीर्ष जांच एजेंसी के अंदर अविश्‍वास और भ्रष्‍टाचार के मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि सीबीआई के अधिकारी अपने मूल मकसद से भटकर एक-दूसरे का कद बताने की होड़ में शामिल हो गए हैं।

नई दिल्लीNov 20, 2018 / 11:07 am

Dhirendra

सीबीआई बनाम सीबीआई: कीचड़ उछाल एक-दूसरे की कद बताने में जुटे सीनियर ऑफिसर

नई दिल्‍ली। केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है, लेकिन पिछले वर्षों से इस एजेंसी पर से लोगों भरोसा उठने लगा है। खासकर टूजी स्‍कैम, कोल स्‍कैम, ऑगस्‍ता हेलीकॉप्‍टर, आरुषी तलवार, व्‍यापम भर्ती घोटाला, भंवरी देवी, उन्‍नाव रेप, विजय माल्‍या, नीरव मोदी जैसे केसेज में मिली असफलताओं व जांच एजेंसी कें अंदर व्‍याप्‍त अनियमितताओं की वजह इसकी साख पहले की गिर चुकी थी। अब सीबीआई डायरेक्‍टर आलोक वर्मा और स्‍पेशल डायरेक्‍टर राकेश अस्‍थाना के बीच विवादों ने इस जांच एजेंसी की शेष कमियों को भी खोलकर रख दिया है। इस मामले ने ऐसा तूल पकड़ा है कि सीबीआई के अधिकारी अपने मूल मकसद से भटकर एक-दूसरे कद और उनकी छवि पर कीचड़ उछालने की होड़ में शामिल हो गए हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- दिल्‍ली में चौकीदार चोर नाम से एक क्राइम थ्रिलर चल रहा है

इस बार मामला कुछ ज्‍यादा गहरा है
हालांकि सीबीआई अधिकारियों के बीच केस को लेकर मतभेद होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार शीर्ष स्‍तर पर जिस तरह से मतभेद उभरकर सामने आए हैं उससे इस संस्‍था के समक्ष प्रश्‍नचिन्‍ह खड़े कर दिए हैं। पूर्व सीबीआई अधिकारी और शासन व प्रशासन के विश्‍लेषकों को भी मानना है कि जो हो रहा है उससे जांच एजेंसी की छवि और भी धूमिल हो जाएगी। इस क्रम को तत्‍काल नहीं रोका गया तो इसे फिर से पटरी पर लाने में वर्षों लग जाएगा। इससे अन्‍य संवैधानिक संस्‍थानों पर असर पड़ सकता है। क्‍योंकि सीबीआई डायरेक्‍टर आलोक वर्मा द्वारा राकेश अस्‍थाना के खिलाफ रिश्‍वत मामले में एफआईआर दर्ज कराते ही आपस में आरोप प्रत्‍यारोप का सिलसिला चल पड़ा है। अस्‍थाना ने अपने ऊपर बढ़े दबाव को कम करने के लिए वर्मा पर दो करोड़ रुपए रिश्‍वत लेने का आरोप लगा दिया। इसके बाद जिस तरह से 23 अक्‍टूबर को सीबीआई में दोनों शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेजकर के नागेश्‍वर राव को प्रमुख बनाया गया और कुछ ही घंटे के अंदर बड़े पैमाने पर जांच अधिकारियों के तबादले हुए उससे यह मामला और गहरा गया।
राबड़ी देवी ने मानी हार, तेजप्रताप के तलाक पर कह दी बड़ी बात

पहले बस्‍सी और अब सिन्‍हा ने सबको चौंकाया
इस फेरबदल के बाद जैसे ही के नागेश्‍वर राव ने जिस तरह से बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए उससे अधिकारियों में बड़े पैमाने पर असंतोष है। इसका परिणाम यह निकला कि सीबीआई अधिकारियों ने ही अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर दिए हैं। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा और अस्‍थाना की याचिका पर विचार करते हुए जांच बैठा दी और राव के कामकाज को रुटीन मामले तक सीमित कर दिया। लेकिन यह मामला यही नहीं थमा। पोर्ट ब्‍लेयर तबादले से नाराज और राकेश अस्थाना मामले की जांच से जुड़े डीएसपी एके बस्सी अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। सोमवार को डीआईजी मनीष सिन्‍हा ने अपने तबादले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इतना ही नहीं उन्‍होंने मोदी सरकार में एक मंत्री, एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल और वरिष्‍ठ नौकरशाहों को घसीट लिया है। इससे आरोप प्रत्‍यारोप का सिलसिला और तेज हो गया है। इस बात की संभावना भी बढ़ गई है कि सीबीआई के अन्‍य अधिकारी पर अपना मुंह खोल सीबीआई की गैर कानूनी करतूत पर से पर्दा उठा सकते हैं।
बाप के हत्‍यारे को इंसाफ दिलाने की धुन में बेटा बन गया सिविल जज, अब गरीबों को दिलाएगा न्‍याय

Home / Miscellenous India / सीबीआई बनाम सीबीआई: कीचड़ उछाल एक-दूसरे का कद बताने में जुटे सीनियर ऑफिसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.