scriptदिवाली से पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेनी शिक्षकों को अब मिला करेंगे 9000 रुपए | Central Govt Now Give 9000 Rupees to apprentice | Patrika News
विविध भारत

दिवाली से पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेनी शिक्षकों को अब मिला करेंगे 9000 रुपए

अभी तक ट्रेनी शिक्षकों को 5000 रुपए मिला करते थे, लेकिन अब सरकार ने उसे बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया है।

Oct 01, 2019 / 02:03 pm

Kapil Tiwari

Pm Narendra modi in Nashik : छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने सिर पर छत्र रखा है : नरेद्र मोदी

Pm Narendra modi in Nashik : छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने सिर पर छत्र रखा है : नरेद्र मोदी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले ट्रेनी शिक्षकों यानि कि अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, अभी तक इन लोगों को हर महीने 5000 रुपए की राशि मिलती थी, लेकिन सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 9000 रुपए कर दिया है। सरकार ने अप्रेंटिसशिप नियम, 1992 (Apprenticeship Rules 1992) में बदलाव को अधिसूचित किया है।

अप्रेंटिस की भर्ती सीमा को 15 फीसदी तक बढ़ाया गया

नई अधिसूचना के मुताबिक, अब अप्रेंटिस को दी जाने वाला न्यूनतम स्टाइपेंड (Stipend) 5000 से बढ़ाकर 9000 प्रतिमाह कर दिया है। अधिसूचना 25 सितंबर, 2019 से प्रभावी होगी। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप (संशोधन) नियम, 2019 के अनुसार किसी संस्थान में अप्रेंटिस की भर्ती की सीमा कुल क्षमता के 15 फीसदी तक कर दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

सोमवार को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) ने बताया कि अप्रेंटिस कानून में बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद न्यूनतम स्टाइफेंड 5000 से बढ़ाकर 9000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। वहीं अप्रेंटिसशिप की संख्या बढ़कर 2.6 लाख पहुंचने की उम्मीद है, जो मौजूदा समय में 60,000 है।

आपको बता दें कि नए नियमों के मुताबिक 5वीं से 9वीं तक शिक्षा प्राप्त अप्रेंटिस को 5000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड जबकि ग्रेजुएट या डिग्रीधारक (Graduates or Degree Holder) वाले अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

Home / Miscellenous India / दिवाली से पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, ट्रेनी शिक्षकों को अब मिला करेंगे 9000 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो