scriptमोदी-शी मुलाकात: तमिलनाडु सरकार ने स्वागत मेहराब को फलों से कराया तैयार | Chinese President Xi Jinping will arrive in Tamil Nadu | Patrika News
विविध भारत

मोदी-शी मुलाकात: तमिलनाडु सरकार ने स्वागत मेहराब को फलों से कराया तैयार

PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन
तमिलनाडु सरकार ने पंच रथ के पास फलों से तैयार एक स्वागत मेहराब लगवाया
तमिलनाडु सरकार के बागवानी विभाग द्वारा मेहराब को तैयार किया गया

नई दिल्लीOct 11, 2019 / 01:50 pm

Mohit sharma

b.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के फलदायी होने की कामना करते हुए तमिलनाडु सरकार ने पंच रथ के पास विभिन्न प्रकार के फलों से तैयार एक स्वागत मेहराब लगवाया है।

तमिलनाडु सरकार के बागवानी विभाग द्वारा मेहराब को तैयार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों के लगभग 20 विभिन्न प्रकार के फलों का इस्तेमाल मेहराब को तैयार करने में किया गया है।
स्मारकों को सजाने के लिए बड़ी मात्रा में फूलों का भी उपयोग किया गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यहां महाबलीपुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाले दो दिवसीय दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं।
मोदी का स्वागत करने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और अन्य सदस्य पहुंचे थे।

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, “चेन्नई में उतर चुका हूं। अपनी अद्भुत संस्कृति और आदर-सत्कार के लिए प्रसिद्ध तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर मुझे खुशी हो रही है।

एक खुशी की बात यह भी है कि तमिलनाडु, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की उपस्थिति का गवाह बनेगा।

आशा है कि इस अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के जरिए भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे।”

चंद्रयान-2: चांद पर निकला दिन, सूरज की रोशनी लैंडर विक्रम में डालेगी नई जान!

https://twitter.com/hashtag/Mahabalipuram?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ISRO को चांद पर महत्वपूर्ण तत्व होने की मिली जानकारी, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने साझा किया डाटा

प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिए तिरुविदांदई के लिए उड़ान भरेंगे और वहां से वे ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट एंड स्पा जाएंगे।

चीनी राष्ट्रपति शी यहां दोपहर में आएंगे। वह आईटीसी ग्रैंड चोला से करीब 4 बजे महाबलीपुरम के लिए रवाना होंगे और वहां मोदी से मुलाकात करेंगे।

 

Home / Miscellenous India / मोदी-शी मुलाकात: तमिलनाडु सरकार ने स्वागत मेहराब को फलों से कराया तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो