विविध भारत

Home Ministry का बड़ा फैसला- CJI SA Bobde को दी Z Plus Security

Home Ministry ने एसए बोबडे ( CJI SA Bobde ) की सुरक्षा में इजाफा कर दिया
मंत्रालय ने CJI को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा ( Z Plus Security ) देने का निर्णय लिया

नई दिल्लीJul 30, 2020 / 04:37 pm

Mohit sharma

Home Ministry का बड़ा फैसला- CJI SA Bobde को दी Z Plus Security

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) ने भारत के मुख्य न्यायाधीश ( CJI ) एसए बोबडे ( CJI SA Bobde ) की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। मंत्रालय ने CJI को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा ( Z Plus Security ) देने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय ने यह फैसला थ्रेट परसेप्शन और इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) की रिपोर्ट के आधार पर लिया है। इससे पहले सीजेआई बोबडे ( CJI SA Bobde ) को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा श्रेणी का जिम्मा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) को सौंपा गया है। आपको बता दें कि जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देश के वीवीआईपी लोगों को दी जाती है।

Sushant Singh Rajput Suicide Case: BJP ने Maharashtra Government की शैली पर उठाया सवाल

आपको बता दें कि जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ( Justice Sharad Arvind Bobde ) 18 नवंबर, 2019 को भारत मुख्य न्यायधीश ( Chief Justice of India ) बने थे। उन्होंने देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) ने भारत के मुख्य न्यायधीश की शपथ दिलाई थी। बोबडे ने पूर्वी सीजेआई रंजन गोगोई ( Ranjan Gogoi ) की जगह ली है। सीजेआई बोबडे देश के कई बहुचर्चित केसों की सुनवाई में शामिल हो चुके हैं। बोबडे अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद ( Ayodhya Ramjanm land dispute ) वाले केस की सुनवाई वाली बेंच में भी शामिल रह चुके हैं।

Maharastra Government ने 31 अगस्‍त तक बढ़ाया lockdown, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

सीजेआई एसए बोबडे ने 1978 में काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र ( Council of Maharashtra ) ज्वाइन की थी। फिर उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ( Nagpur Bench of Bombay High Court ) में कानून की प्रैक्टिस की। इसके बाद वह 1998 में सीनियर एडवोकेट बने। सन 2000 में बोबड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में जिम्मेदारी संभाली।

Home / Miscellenous India / Home Ministry का बड़ा फैसला- CJI SA Bobde को दी Z Plus Security

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.