Corona और Pollution से जंग के बीच केजरीवाल सरकार का ऐलान, दीपावली पर नहीं जलाए जाएंगे पटाखे
- CM Arvind Kejriwal ने Corona संकट और बढ़ते Air Pollution के बीच किया बड़ा ऐलान
- दीपावली पर पटाखे जलाने पर लगाई रोक
- बोले- पटाखे ना जलाकर दो करोड़ दिल्लीवासी पिछली बार की तरह साथ मनाएं दीपावली

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिवाली पर राजधानी में पटाखे जलाने पर बैन का ऐलान किया है। आप सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में पटाखे जलाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना और वायु प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की दो करोड़ जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी।
उन्होंने कहा, 'जिस तरह हमने पिछले वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर दीपावली की खुशियां बांटी थीं। उसी तरह इस बार भी हम साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे।'
मिशन बंगल पर आदिवासी के घर भोजन करेंगे अमित शाह, चुनाव से पहले खास रही ये रणनीति
Please don't burst crackers at any cost. You're playing with the lives of your own family by bursting crackers. On 14th Nov, 7.49 pm onwards, all 2 crores Delhi citizens will perform Laxmi Puja together. I'll begin Puja which will be telecast live on TV: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/k4GEbJDNBV
— ANI (@ANI) November 5, 2020
केजरीवाल ने की अपील
केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे दिवाली पर बिलकुल भी पटाखे ना जलाएं। इससे वे ना सिर्फ अपने परिवार की बल्कि दूसरों जिंदगी के दुश्मन बन सकते हैं।
प्रदूषण और कोरोना पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण और कोरोना के बढ़ते नए केसों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं चारों तरफ आसमान भरा हुआ है। धुएं से और इसकी वजह से कोरोना की स्थिति और खराब हो रही है।
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह पिछली बार भी दिवाली पर पटाखे ना जलाने की सौगंध खाई थी। इस बार भी हम वैसा ही करेंगे।
दो करोड़ दिल्लीवासी साथ मनाएं दिवाली
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगियों के साथ खेलेंगे, अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेलेंगे। इसलिए इस बार हम पटाखे नहीं जलाएंगे और दो करोड़ दिल्लीवासी दिवाली एक साथ मनाएंगे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi