scriptमहाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वाहनों ने तोड़े 13 बार यातायात नियम, लगा 13 हजार का जुर्माना | CM Fadnavis' Convoy Cars Violated Traffic rules 13 Times | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वाहनों ने तोड़े 13 बार यातायात नियम, लगा 13 हजार का जुर्माना

जुर्माने और यातायात नियम तोड़ने की ये जानकारी एक आरटीआई में सामने आई है

नई दिल्लीAug 14, 2018 / 01:38 pm

Saif Ur Rehman

cm

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वाहनों ने तोड़े 13 बार यातायात नियम, लगा 13 हजार का जुर्माना

मुंबई। राजनेताओं पर ये दायित्व होता है कि वह ऐसा कार्य और छवि पेश करें, जिससे समाज प्रभावित हो। वे कायदे-कानूनों की इज्जत करें। लेकिन हमारे देश में कम ही नेता ऐसे होते हैं जो ऐसी मिसाल पेश करते हैं। खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले की कारों ने नियम कायदे ताक पर रख दिए। सीएम के वाहनों ने इस वर्ष जनवरी से अगस्त के बीच 13 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है, यातायात तोड़ने की वजह से सीएम की दो कारों पर 13 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने अभी तक इस जुर्माने का भुगतान नहीं किया है।
करुणानिधि की विरासत को लेकर आठ साल से जारी है अलागिरी-स्‍टालिन में शह और मात का खेल

आरटीआई से मिली जानकारी
जुर्माने और यातायात नियम तोड़ने की ये जानकारी एक आरटीआई में सामने आई है। मुंबई के सूचना अधिकार कार्यकर्ता शकील अहमद ने इस साल जनवरी से अगस्त के बीच सीएम के काफिले की कारों द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बारे में जानकारी मांगी थी। यातायात पुलिस का कहना है कि ये चालान ऑटोमेटिक रूप से बने हैं। महाराष्ट्र की ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सुरक्षा की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के काफिले को रफ्तार संबंधी नियमों से छूट दी गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि एक-एक हजार रुपए के ये चालान ऑटोमेटिक रूप से जेनरेट हुए हैं। पूरे राज्य में जगह-जगह सड़कों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों ने ही मुख्यमंत्री के काफिले की कारों की तेज गति को पकड़ा है। सूचना कार्यकर्ता ने बताया है कि जनवरी 2018 से अगस्त 2018 तक इन गाड़ियों से 13 बार यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की गाड़ी नंबर MH 01 CP 0038 पर कुल जुर्माना की रकम 8000 रुपए है। वहीं, दूसरी गाड़ी नंबर MH 01 CP 0037 पर 5000 रुपए का जुर्माना बाकी है। वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि राज ठाकरे की एक गाड़ी पर 3000 रुपए, आदित्य ठाकरे की गाड़ी पर 6200 रुपए का जुर्माना बकाया है। परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे की गाड़ी पर एक हजार रुपये का अर्थदंड है। इन सभी ने अब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं की। शकील ने पुलिस सह-आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की

Home / Miscellenous India / महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वाहनों ने तोड़े 13 बार यातायात नियम, लगा 13 हजार का जुर्माना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो