scriptसीएम रघुबर दास के मोबाइल का नेटवर्क हुआ गायब तो गुस्साकर इस कंपनी के अधिकारियों को भेज दिया जेल | CM's mobile network disappeared, then company officials sent to jail | Patrika News
विविध भारत

सीएम रघुबर दास के मोबाइल का नेटवर्क हुआ गायब तो गुस्साकर इस कंपनी के अधिकारियों को भेज दिया जेल

मोबाइल का नेटवर्क चले जाने के कारण संबंधित कंपनी के अधिकारियों को जेल की हवा तक खानी पड़ गई।

नई दिल्लीDec 04, 2018 / 08:09 pm

Anil Kumar

सीएम रघुबर दास के मोबाइल का नेटवर्क हुआ गायब तो गुस्साकर इस कंपनी के अधिकारियों को भेज दिया जेल

सीएम रघुबर दास के मोबाइल का नेटवर्क हुआ गायब तो गुस्साकर अधिकारियों को भेज दिया जेल

रांची। कॉल ड्रॉप की समस्या से हर कई परेशान है और इसे दूर करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह समस्या बरकरार है। आम आदमी के मोबाइल का नेटवर्क चला जाए तो कुछ फर्क नहीं पड़ता है (ऐसा बड़े लोग समझते हैं), लेकिन यदि बड़े लोगों के मोबाइल का नेटवर्क चला जाए तो फिर आफत आ जाती है। कुछ ऐसा ही दृश्य झारखंड में देखने को मिला। मोबाइल का नेटवर्क चले जाने के कारण संबंधित कंपनी के अधिकारियों को जेल की हवा तक खानी पड़ गई।

कॉल ड्रॉप की समस्या से दो चार हुए पीएम मोदी, दूरसंचार विभाग को तत्काल समाधान खोजने के दिए निर्देश

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास सोमवार की रात को संथाल परगणा के दौरे पर निकले थे। इसी बीच उनके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो गया। इसके बाद सीएम साहब का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। गुस्सा से लाल-पीला हो चुके सीएम रघुबर दास ने फौरन ही दुमका बीएसएनएल के टीडीएम पीके सिंह व जेटीओ सह एसडीई संजीव कुमार को घर से बुलाया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों अधिकारियों को रात 12 बजे से तीन बजे तक जेल की हवा खानी पड़ गई। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया। बता दें कि सीएम रघुबर दास रात्रि विश्राम के लिए दुमका के राजभवन में रुके थे। उस स्थान पर बीएसएनल का नेटवर्क था जो कि उनके मोबाइल में काम नहीं कर रहा था। इससे सीएम साहब गुस्सा हो गए। फौरन ही दोनों बीएसएनएल के अधिकारियों को बुलावा भेजा और सजा भी सुना दी। सीएम ने दोनों अधिकारियों से इस संबंध में सवाल-जवाब किया लेकिन वे सही से जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद सीएम रघुबर दास ने दोनों को जेल भेजने का निर्देश दे दिया। बता दें कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किाय गया है।

Home / Miscellenous India / सीएम रघुबर दास के मोबाइल का नेटवर्क हुआ गायब तो गुस्साकर इस कंपनी के अधिकारियों को भेज दिया जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो