देशभर में कोरोना की वैक्सीनेशन अभियान का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के कई राज्यों में वैक्सीन का स्टॉक सिर्फ 5.5 दिनों का बचा है।700 vaccination centres could not work for two days due to vaccine shortage. With the stock we've, we can continue vaccination for two days (till April 9) & we expect to get vaccines within two days: Bijay Panigrahi, COVID-19 Vaccination In-Charge in Odisha (08.04) pic.twitter.com/97j8lkclEu
— ANI (@ANI) April 8, 2021
ओडिशा के कोविड-19 टीकाकरण इन्चार्ज बिजय पानीग्रही के मुताबिक प्रदेश में वैक्सीन की कमी के चलते 700 सेंटर पर दो दिनों से वैक्सीनेशन रुका हुआ है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे पहले ही बता चुके हैं प्रदेश में कोरोना टीके की 14 लाख खुराक ही बची हैं, जो तीन दिन ही चल पाएंगी। महाराष्ट्र में भी टीकों की कमी के कारण कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़े हैं।
देश के कई राज्यों में कोरोना के टीके की खुराक कम पड़ गई हैं। इनमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना और हरियाणा में शामिल हैं। यहां कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है। यहां की सरकारों ने केंद्र से बड़ी मात्रा में वैक्सीन देने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के खास तौर पर एनसीआर इलाके में आने वाले जिलों में भी कोरोना वैक्सीन की किल्लत सामने आई है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी अब वैक्सीन का स्टॉक घट रहा है। नोएडा में वैक्सीन की कमी के बाद अब टीकाकरण केंद्रों की संख्या 41 रह गई है।
एक तरफ राज्य लगातार अपने इलाकों में वैक्सीन के स्टॉक की कमी की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का दावा है कि किसी भी राज्य में टीकों की कमी नहीं है।