scriptCoronavirus: इस्तेमाल करने के बाद कैसे उतारें और नष्ट करें मास्क | Coronavirus: How to Wear mask and dispose, doing wrongly is very dangerous | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: इस्तेमाल करने के बाद कैसे उतारें और नष्ट करें मास्क

फेस मास्क पहनने के साथ ही इसे सुरक्षित नष्ट करना भी जरूरी।
विशेषज्ञों ने दी चेतावनी कि खुले में मास्क फेंकना है खतरनाक।
मास्क को पहनने-उतारने-फेंकने के दौरान सावधानी बरतें आप।

नई दिल्लीMar 23, 2020 / 09:55 am

अमित कुमार बाजपेयी

Coronavirus: Wearing mask and disposing mask wrongly is very dangerous

Coronavirus: Wearing mask and disposing mask wrongly is very dangerous

नई दिल्ली। जाहिर सी बात है कि जब तक कोरोना वायरस का खौफ मंडरा रहा है, लोग फेस मास्क का इस्तेमाल करेंगे और फिर इसे नष्ट करेंगे। हालांकि फेस मास्क का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों को इसे इस्तेमाल करने और नष्ट करने का सही तरीका नहीं पता है। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो फेस मास्क का उचित ढंग से इस्तेमाल ना करना या इसे सही ढंग से नष्ट नहीं करना बहुत खतरनाक है।
#Coronavirus पर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, बताया- भारत में कब चरम पर पहुंचेगी यह महामारी?

सबसे पहले मास्क को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के बारे में जानना जरूरी है। नोवल कोरोना वारयस को लेकर जारी किए गए इन निर्देशों के मुताबिक ‘हर किसी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है।’
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मास्क केवल तभी पहनें जब,

1. “आपमें COVID-19 के लक्षण यानी खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई हों।”
2. “आप COVID-19 से प्रभावित व्यक्ति/मरीज की देखभाल कर रहे हों।”
3. “आप एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और आप इन लक्षणों से प्रभावित मरीज की देखभाल कर रहे हों।” 
https://twitter.com/hashtag/IndiaFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मंत्रालय ने मास्क पहनने से जुड़ी सावधानियों के बारे में बताया,

mask_instructions.png
मास्क को लेकर जारी विस्तृत दिशा-निर्देश

एक मेडिकल मास्क अगर सही ढंग से पहना जाए तो आठ घंटों तक कारगर होता है। अगर यह पहले ही गीला हो जाए तो इसे तुरंत बदल दें।
बड़ी खबर: दिग्गज अमरीकी एक्सपर्ट ने दूर किए 10 मिथक #Coronavirus #CoronaMyths

कैसे करें मास्क को नष्ट

इस्तेमाल किया गया मास्क भी काफी खतरनाक होता है। मरीजों/सेवा करने वालों/नजदीकी व्यक्तियों को इस मास्क को पहले सामान्य ब्लीच या सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर संक्रमण-मुक्त करना चाहिए और फिर इसे या तो जलाकर या फिर जमीन के भीतर गहरा गाड़कर नष्ट करना चाहिए।
मास्क पहनते हैं तो जरूर ध्यान दें

नोएडा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के सीएमडी डॉ. अजय त्यागी की मानें तो मास्क का गलत इस्तेमाल करना या फिर इसे गलत ढंग से फेंकना दोनों ही बहुत खतरनाक हैं।
देशभर में टोटल लॉकडाउन को लेकर सामने आई सबसे बड़ी खबर, सबसे पहले जान लीजिए पूरी बात

उन्होंने कहा कि मास्क पहने वाले सभी पहले तो इसके इस्तेमाल के दौरान पूरी सावधानी बरतें और मास्क पहनने के दौरान इसे बार-बार न छुएं। मास्क को केवल इसकी डोर से ही पहने और उतारें और दोनों ही बार हाथों को जरूर धोएं या सैनिटाइज करें।
मास्क नष्ट करने को लेकर डॉ. त्यागी ने बताया कि जब आपका मास्क खराब हो जाए तो इसे पहले एक कागज के थैले में लपेंटे और फिर बंद कूड़ेदान में ही डालें। इसे आम कूड़े में या खुले में ना फेंके क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का काफी खतरा होता है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: इस्तेमाल करने के बाद कैसे उतारें और नष्ट करें मास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो