विविध भारत

Lockdown : दो ट्रकों में छिपकर राजस्थान जा रहे थे 300 मजदूर, पुलिस ने महाराष्ट्र में पकड़ा

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown India ) के चलते लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अब लोग ट्रक व टैंकर में छिपकर सफर कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police ) ने दो कंटेनर ट्रकों में छिपकर जा रहे 300 मजदूरों को पकड़ा है। दोनों ट्रक तेलंगाना से मजदूरों को लेकर राजस्थान जा रहे थे। इन मजदूरों को कंटेनर ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर चढ़ाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नई दिल्लीMar 27, 2020 / 07:11 pm

Naveen

नई दिल्ली
कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown India ) के चलते लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में अब लोग ट्रक व टैंकर में छिपकर सफर कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस ( Maharashtra Police ) ने दो कंटेनर ट्रकों में छिपकर जा रहे 300 मजदूरों को पकड़ा है। दोनों ट्रक तेलंगाना से मजदूरों को लेकर राजस्थान जा रहे थे। इन मजदूरों को कंटेनर ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर चढ़ाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Coronavirus Lockdown : पत्नी के पैर में था फ्रैक्चर, कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए निकला पति

पुलिस चेकिंग में सामने आई हकीकत
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की सीमा पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने दोनों ट्रकों को रुकवाया। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वह तेलंगाना से राजस्थान जा रहे है। ट्रक में आवश्यक सामान रखा हुआ है। जब पुलिस ने चालकों से दरवाजा खोलने के लिए कहा तो देखकर हैरान रह गए। दो कंटेनरों के अंदर 300 दिहाड़ी मजदूरों को बेतरतीब ढंग से भर रखा था। उनमें से कुछ का कहना था कि वह अपने घर राजस्थान जाना चाह रहे थे, लेकिन कोई जाने का साधन नहीं मिला। पकड़े जाने के बाद अधिकारियों ने कहा है कि ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जानें कितनी तेजी से फैलता है कोरोना का यह जहरीला वायरस, एक से 724 ऐसे पहुंचीं मरीजों की संख्या

Home / Miscellenous India / Lockdown : दो ट्रकों में छिपकर राजस्थान जा रहे थे 300 मजदूर, पुलिस ने महाराष्ट्र में पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.