scriptजानें कितनी तेजी से फैलता है कोरोना का यह जहरीला वायरस, एक से 724 ऐसे पहुंचीं मरीजों की संख्या | Coronavirus: Number of coronavirus patients increased to 724 in India | Patrika News
विविध भारत

जानें कितनी तेजी से फैलता है कोरोना का यह जहरीला वायरस, एक से 724 ऐसे पहुंचीं मरीजों की संख्या

देश में अब तक कुल कोरोनो वायरस मामलों की संख्या 724
इस घातक वायरस के शिकार 66 लोग ठीक होकर घर जा चुके

नई दिल्लीMar 27, 2020 / 08:00 pm

Mohit sharma

39 incident commander appoint in gwalior district by collector

39 incident commander appoint in gwalior district by collector

नई दिल्ली। इस समय देश में कोविड-19 के 640 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 724 है।

640 सक्रिय मामलों के अलावा, देश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और इस घातक वायरस के शिकार 66 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

कोविड-19: सरकार ने चमत्कारी दवा ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Coronavirus को फैलने से रोकने में Herd Immunity है बहुत कारगर, लेकिन उपाय बेहद डरावना!

यह बीमारी कम से कम 677 भारतीय नागरिकों और 47 विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर चुकी है और अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुकी है।

वहीं इस संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न हवाईअड्डों पर कुल 15,24,266 यात्रियों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे ये आंकड़े जारी किए।

बड़ी खबर: कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए आई एक अच्छी खबर, जानें कैसे ठीक हो गए इतने मरीज?

a1.png
देश में कोरोना मरीजों की संख्या
क्रंम संख्या
राज्यपुष्टि
सक्रियठीक हुए मरे
1केरला176
165 11
2महाराष्ट्र155

132 19 4
3कनार्टक62 54 5 3
4तेलंगाना59
58 1
5गुजरात4441 3

Coronavirus : 12वीं की छात्रा ने पेश की मिसाल, प्रधानमंत्री राहत कोष में ढाई लाख का दिया दान

यहां गौर करने वाली बात है कि भारत में 2019-20 कोरोनोवायरस महामारी का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था।

इसके बाद फिर 2 और 3 फरवरी को कोरोना के एक-एक मामले सामने आए। जिसके सही एक महीने बाद यानी 3 मार्च 2020 को देश में तीन कोरोना संक्रमित केस की पुष्टि हुई और यह संख्या बढ़कर 6 हो गई।

लेकिन 4 मार्च को कोविड—19 के अचानक 23 केस निकल कर आए और कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32 हो गई।

क्या 14 अप्रैल के बाद बढ़ सकती है लॉकडाउन की डेट? सरकार ने जारी किया 3 महीने का प्लान

देश में कोरोना मरीजों की संख्या
क्रंम संख्या
राज्य पुष्टि
सक्रिय ठीक हुए मरे
1उत्तर प्रदेश45
34 11
2दिल्ली 39 32 6 1
3पंजाब38 37 1
4तमिलनाडु
35
33 1 1
5हरियाणा33 22 11
y_1.jpg

Coronavirus: अनुपम खेर की मां को सताई PM मोदी की सेहत की चिंता, इंस्टा पर शेयर किया भावुक वीडियो

इसके बाद यह सिलसिला तेज हो गया और देखते ही देखते कोरोना के मरीजों की संख्या महीनें भर में 724 पहुंच गई।

हालांकि विशेषज्ञों का तो यहां तक कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या हजारों में देखने को मिल सकती है।

हालांकि भारत में COVID-19 की संक्रमण दर 1.7 है, जो सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों की तुलना में काफी कम है।

 

Home / Miscellenous India / जानें कितनी तेजी से फैलता है कोरोना का यह जहरीला वायरस, एक से 724 ऐसे पहुंचीं मरीजों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो