नई दिल्लीPublished: Apr 04, 2021 06:36:59 pm
Mohit sharma
महाराष्ट्र में बेलगाम कोरोना वायरस केसों के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार ने लगाया मिनी लॉकडाउन
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बेलगाम कोरोना वायरस केसों के मद्देनजर उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर सोमवाार सुबह तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है। इस दौरान केवल अति-आवश्यक सेवाओं को ही इजाजत होगी, जबकि होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, पार्क, बगीचे और खेल के मैदान सभी बंद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान राज्य में बड़ी फिल्मों की शूटिंग पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। होटल आदि में भीड़ नहीं जुट सकेगी, यहां से केवल खाना पैक कराकर ले जाया जा सकेगा।