मुंबई में कोरोना का कहर, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी पॉजिटिव
The Prime Minister is taking a high-level meeting now to review the COVID19 related issues and vaccination. All senior officers including Cabinet Secretary, Principal Secretary to PM, Health Secretary, Dr Vinod Paul are participating in the meeting: Sources pic.twitter.com/SjFtPocire
— ANI (@ANI) April 4, 2021
महाराष्ट्र में 50 हजार के पास पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 277 मौत
आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल सितंबर महीने के बाद से अब तक की ये सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,85,509 तक पहुंच गई है। देश में तीन सप्ताह से अधिक समय से कोरोना मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। पहली बार 16 सितंबर, 2020 को 97,894 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे।
इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 6,91,597 हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 1,16,29,289 मरीज वायरस को मात देकर रिकवर हुए हैं। देश में इस वक्त रिकवरी रेट 93.14 फीसदी पर बनी हुई है।