scriptCoronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 7000 नए मामले आए सामने, 150 की मौत | Coronavirus: Nearly 7000 new cases reported in India in last 24 hours, 150 died | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 7000 नए मामले आए सामने, 150 की मौत

देश भर में कोरोना मरीजों के कुल मामले 1.42 लाख से ज्यादा।
ICMR का दावा – करीबी संपर्क से कोरोना प्रसार की दर काफी अधिक है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1695।

नई दिल्लीMay 26, 2020 / 08:33 am

Dhirendra

Corona patients

देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1.42 लाख से ज्यादा हुई।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के नए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 24 घंटों में करीब 7000 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉड है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह क्लोज कॉन्टैक्ट माना जा रहा है।
बता दें कि देश में सोमवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 ( Covid-19 ) के सर्वाधिक मामले सामने आए और करीब 7,000 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1.42 लाख के पार चले गए हैं। भारत में अभी 77,103 एक्टिव केस हैं। सोमवार को देश भर में 150 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौतें भी हुई हैं।
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बोले – कुछ लोगों को Quarantine से मिली है छूट

दूसरी तरफ आईसीएमआर ( ICMR ) का दावा है कि करीबी के संपर्क में आने से कोरोना वायरस के प्रसार की दर काफी अधिक होती है। ऐसे में फिजिकल डिस्टेंसिंग, पर्सनल हेल्थ और इंफेक्शन कंट्रोल जैसे कदम महामारी के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है।
महाराष्ट्र में 2436 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को राज्य में 2436 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1695 हो गई है।
Lockdown : 2 माह बाद घरेलू उड़ानें फिर से शुरू, Airport पर लग रही होम क्वारंटाइन की मुहर

अकेले मुंबई में 1026 की मौत

महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 हो गई है। वहीं मुंबई में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है। मुंबई में अब तक 1026 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 15,786 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus : भारत में पिछले 24 घंटे में करीब 7000 नए मामले आए सामने, 150 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो