विविध भारत

Coronavirus: अब राजनीतिक फैैसला होगा अगला Lockdown! राज्यों के पास होंगे सर्वाधिकार!

Cabinet Secretary Rajiv Gaba ने लॉकडाउन के सुझावों को लेकर राज्य के मुख्य सचिवों के साथ बैठक की
Meeting की ख़ास बात ये रही कि कई हॉट स्पॉट ( Hot spot ) बने बड़े शहरों के मेयर को भी शामिल किया गया

नई दिल्लीMay 29, 2020 / 07:24 am

Mohit sharma

Coronavirus: अब राजनीतिक फैैसला होगा अगला Lockdown! राज्यों के पास होंगे सर्वाधिकार!

अनुराग मिश्रा

नई दिल्ली। गुरुवार को कैबिनेट सचिव की मीटिंग में केंद्र सरकार ( Central Goverment ) ने एक बार फिर अगले लॉकडाउन और वर्तमान परिस्थितियों को लेकर सुझाव और रिपोर्ट तलब कर ली है।

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ( Cabinet Secretary Rajiv Gaba ) ने पहली बार लॉकडाउन ( Lockdown ) और आगे के सुझावों को लेकर राज्य के मुख्य सचिवों ( Chief secretaries ) के साथ बैठक की है।

इस बैठक की ख़ास बात ये रही कि कई हॉट स्पॉट ( Hot spot ) बने बड़े शहरों के मेयर को भी बैठक में शामिल किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी की चेतावनी, हल्की बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

बैठक के बाद केंद्र ने सभी राज्यों की सलाह लिखित रूप से मांगी है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 मई तक अपने सुझाव और रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजनी हैं।

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पूछा है कि वह एक जून से क्या बड़ा फैसला लेंगे। परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक गतिविधियों के साथ क्या क्या किया जा सकता है। इन सभी बातों को विस्तृत तौर पर केंद्र सरकार के पास भेजना है।

चीन की संसद ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को दी मंजूरी, हांगकांग की स्वायत्ता पर खतरा!

COVID19: भारत में मरीजों की संख्या 1.58 लाख, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा— वैक्सीन का काम तेजी पर

अब प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय 31 मई तक ये तय कर देगा कि राज्यों को प्रत्येक निर्णय लेने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र कर दिया जाए।

केंद्र सरकार ने पहले ही लॉकडाउन चार के लिए जारी दिशा-निर्देशों में राज्यों को बहुत सारी छूट दे दी है।

 

Home / Miscellenous India / Coronavirus: अब राजनीतिक फैैसला होगा अगला Lockdown! राज्यों के पास होंगे सर्वाधिकार!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.