scriptदेश में Corona का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में मौत से लेकर नए मामलों तक पीछे छूट गए अब तक के सभी आंकड़े | Coronavirus Out break in India 1.85 Lakh cross 1027 Death last 24 hours | Patrika News
विविध भारत

देश में Corona का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में मौत से लेकर नए मामलों तक पीछे छूट गए अब तक के सभी आंकड़े

Coronavirus के नए मामलों में आया अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटों में 1.84 लाख नए केस ने बढ़ा दी चिंता

Apr 14, 2021 / 10:44 am

धीरज शर्मा

Coronavirus In India

Coronavirus In India 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड तोड़ केस

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In India ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। कोविड-19 की दूसरी लहर का कहर जारी है। कोरोना हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रहा है। देश में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट सामने आया है। देश में पहली बार 24 घंटे के अंदर कोरोना के नए केस ( Corona New Cases ) 1.84 लाख के पार हो गए हैं।
इसके साथ ही कोरोना से मौत का आंकड़ा भी डराने वाला है। देश में बीते 24 घंटे में 1000 से ज्यादा लोगों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ेँः वैक्सीन, रेमडेसिविर के बाद अब इस कमी ने बढ़ाई चिंता, मुंबई के एक अस्पताल में 7 लोगों की मौत
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। एक दिन की थोड़ी सुस्त रफ्तार के बाद कोरोना के नए केसों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखने को मिला है। खास बात यह है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देश में 24 घंटे में 1 लाख 84 हजार 372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इसके साथ ही 82 हजार 231 ठीक हुए और 1027 की मौत हो गई।

आपको बता दें कि इससे पहले 11 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1.69 लाख नए मरीज मिले थे। पिछले 10 दिन से लगातार हर दिन कोरोना के मामलों 1 लाख से ऊपर ही आ रहे हैं।
3 दिन में पार हुआ 5 लाख नए मरीजों का आंकड़ा
आपको बता दें कि महज तीन दिन में देश में कोरोना वायरस के नए रोगियों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर बढ़ सकती हैं सख्तियां, लॉकडाउन पर भी होगा फैसला, पीएम मोदी की अहम बैठक

सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र से
देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार 731 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

घातक महामारी से जान गंवाने वलों की कुल संख्या 1 लाख 72 हजार 114 हो गई है।
13 लाख के पार हुए एक्टिव केस
अब तक 1 करोड़ 23 लाख 32 हजार 636 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी 13 लाख 60 हजार 330 हो गई है। ये कुल संक्रमित मामलों का 9.24 फीसदी है।
वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 36 हजार 036 पर पहुंच गई है। जबकि देश में अब तक 11 करोड़ 11 लाख 79 हजार 578 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने प्रदेश में महामारी को फैलने से रोकने के लिए नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है।

Home / Miscellenous India / देश में Corona का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में मौत से लेकर नए मामलों तक पीछे छूट गए अब तक के सभी आंकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो