रेमडेसिविर की किल्लत, इंजेक्शन के लिए सूरत में BJP ऑफिस के बाहर लगी लंबी कतार
नई दिल्लीPublished: Apr 13, 2021 11:02:29 am
Coronavirus संकट के बीच रेमडेसिविर की कमी ने बढ़ाई चिंता, सूरत में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगी लोगों की लंबी कतार


Que for Remdesivir Injection out side BJP Office in Surat
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (
Coronavirus in India ) के बढ़ते मामलों के बीच एक दवा की चर्चा भी इन दिनों सुर्खियों में है। ये दवा है रेमडेसिविर ( Remedesivir ) । दरअसल इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के इलाज के दौरान किया जा रहा है। यही वजह है कि इस दवा की किल्लत कई राज्यों में शुरू हो गई है।