विविध भारत

Coronavirus: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे अपना चेकअप, कई सांसद व मंत्री चिंतित

HIGHLIGHTS:

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित
सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना चेकअप कराएंगे

Mar 21, 2020 / 07:58 am

Anil Kumar

president ramnath kovind

नई दिल्ली। महामारी बन चुके कोरोना वायरस अब राष्ट्रपति भवन तक पहुंच चुका है। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से सनसनी फैल गई है। दरअसल, कनिका कपूर के रास्ते ये वायरस अब राष्ट्रपति भवन में पहुंच गया। लिहाजा अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपना मेडिकल चेकअप कराने का फैसला किया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपना मेडिकल चेकअप कराएंगे। इसके लिए उन्होंने अपना सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।

कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई सामने, अस्पताल से हुई बड़ी चूक

सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रपति कोविंद ने सांसद दुष्यंत सिंह से मुलाकात की थी और दुष्यंत सिंह उस पार्टी में शामिल थे, जिसमें कनिका कपूर शामिल हुईं थी।

 

दुष्यंत सिंह खुद सेल्फ आइसोलेट हुए

भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) सांसद सांसद दुष्यंत सिंह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की एक पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद से वे खुद सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। दुष्यंत सिंह कनिका की पार्टी में शामिल होने के तीन दिन बाद यानी कि 18 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे।

बता दें कि बुधवार की सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सांसदों के लिए राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी। राष्ट्रपति भवन में आयोजित उस पार्टी की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति कोविंद के पीछे खड़े दिख रहे हैं।

कई नेता व मंत्री भी सहमे

राष्ट्रपति भवन तक पहुंच चुके कोरोना के भय से दिग्गत नेता व सांसदों, मंत्रियों में खौफ बढ़ गया है। लिहाजा करीब 20 सांसदों ने अपना टेस्ट करवाने का फैसला किया है।

जनता कर्फ्यू: 22 मार्च को देश में 24 घंटे तक बंद रहेंगी ट्रेन, दिल्ली मेट्रो सेवा भी ठप

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल थी। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ के सांसद CP जोशी, जालौर सिरोही के सांसद देवजी पटेल, उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा शनिवार को अपना जांच करवाएंगे। इसके कारण सभी ने अपने क्षेत्र का दौरा भी रद्द कर दिया है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे अपना चेकअप, कई सांसद व मंत्री चिंतित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.