scriptDelhi के बाद अब Gujarat में भी RT-PCR Test की कीमत 800 रुपए | Coronavirus: RT-PCR test costs Rs 800 in Gujarat after delhi | Patrika News
विविध भारत

Delhi के बाद अब Gujarat में भी RT-PCR Test की कीमत 800 रुपए

गुजरात सरकार ने Private Labs में आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 1,500 से घटाकर 800 रुपये की
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ( Dy CM Nitin Patel ) ने कहा कि यह फैसला मंगलवार से ही प्रभावी होगा

नई दिल्लीDec 01, 2020 / 05:18 pm

Mohit sharma

Delhi के बाद अब Gujarat में भी RT-PCR Test की कीमत 800 रुपए

Delhi के बाद अब Gujarat में भी RT-PCR Test की कीमत 800 रुपए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) और राजस्थान ( Coronavirus in Rajasthan ) गुजरात सरकार ( Gujarat Government ) ने भी मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। गुजरात सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लिए RT-PCR Test की कीमत 1,500 से घटाकर 800 रुपये कर दी है। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ( Nitin Patel ) ने कहा कि यह फैसला मंगलवार से ही प्रभावी होगा।उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण, मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में एक मुख्य समूह की बैठक ने निजी प्रयोगशालाओं में रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) परीक्षणों की लागत को कम करने का निर्णय लिया।

Coronavirus को लेकर लोगों में मिथक और भ्रांतियां, जानें क्या कहती साइंस

गुजरात ने सोमवार को 1,502 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी

गुजरात ने सोमवार को 1,502 नए कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी, जिससे इसकी संख्या 2,09,780 हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,989 हो गई। राज्य में नवंबर में 36,836 नए मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 31,118 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 482 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही मंगलवार को देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 94,62,809 हो गई जबकि अब तक 1,37,621 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Patrika Explainer: भारत में कैसे होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें किसको पहले और निशुल्क दी जाएगी वैक्सीन?

कोरोना के 4,35,603 सक्रिय मामले

वर्तमान में, कोरोना के 4,35,603 सक्रिय मामले हैं, जबकि 88,89,585 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि रिकवरी दर 93.94 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। महाराष्ट्र अब तक 18,23,896 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में 91,623 सक्रिय मामले हैं और 47,151 मौतें हुई हैं। मंत्रालय के अनुसार, दैनिक नए मामलों में 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, अर्थात महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ का योगदान है।

Covishield टीका लगवाने के बाद व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी, मुआवजे के लिए सीरम को भेजा नोटिस

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या, 6,31,89,103 हो चुकी है और अब तक 14,66,762 लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / Miscellenous India / Delhi के बाद अब Gujarat में भी RT-PCR Test की कीमत 800 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो