scriptCoronavirus:लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश | Coronavirus: Smriti Irani engaged in making masks at home | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus:लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश

लॉकडाउन के दौरान घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
स्मृति ने घर पर मास्क तैयार करने के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी गुरुवार को जारी की

नई दिल्लीApr 10, 2020 / 07:23 am

Mohit sharma

लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश

लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ( Union Minister Smriti Irani ) लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रही हैं। उन्होंने घर पर मास्क तैयार करने के दौरान की अपनी एक तस्वीर भी गुरुवार को जारी की।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क ( Reusable mask ) । ईरानी ने घर पर मास्क बनाने और इसके उपयोग को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) की गाइडलाइंस भी ट्विटर पर शेयर की है।

गाइडलाइंस में कहा गया है कि सोशल डिस्टैंसिंग ( Social distancing) और व्यक्तिगत साफ-सफाई के दम पर कोरोना से लड़ा जा सकता है।

फेस कवर का इस्तेमाल कर चेहरे और मुंह को साफ-स्वच्छ रखा जा सकता है।

कोराना के मरीजों को नहीं होगी सांस लेने में दिक्कत, भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाई खास डिवाइस

https://twitter.com/hashtag/MaskIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कई देशों का मानना है कि घर पर तैयार मास्क को आम आदमी सामान्य तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। अगर किसी को सेहत से जुड़ी कोई समस्या नहीं है तो वह घर पर बने मास्क पहन सकता है।

ऐसे मास्क को साफ रखना जरूरी है। घर पर कपड़े से बने मास्क को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। समय-समय पर इसे धोना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कम से कम दो मास्क घर पर तैयार करने का सुझाव दिया है।

इससे एक समय में एक मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर गंदा होने पर उसे धुलकर बाद में दूसरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोविड—19: मोहाली की 81 साल की महिला ने कोरोना को हराया, घर पहुंच कर साझा किया अनुभव

 

https://twitter.com/smritiirani/status/1248118830569832449?ref_src=twsrc%5Etfw

लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का भी खासा ध्यान रख रहीं हैं। उनके निर्देश पर गांव-गांव जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है।

पार्टी कार्यकर्ता मोदी राहत किट में पांच किलो चावल, पांच किलो आटा, एक किलो दाल, दो सौ ग्राम तेल, 50 ग्राम सब्जी मसाला, ढाई किलो आलू, हल्दी पाउडर और एक किलो नमक रखकर गरीबों को दे रहे हैं।

Home / Miscellenous India / Coronavirus:लॉकडाउन में घर पर सूई-धागा लेकर खुद मास्क बना रहीं स्मृति ईरानी, दिया यह संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो