नई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 11:41:21 am
Shaitan Prajapat
महामारी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। रोजाना नए मामलों और मौत की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 443 नए मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। रोजाना नए मामलों और मौत की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 हजार 443 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 49 हजार से अधिक लोग डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के यह आंकड़े जारी किए है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 37,154 नए मरीज मिले थे। झारखंड में पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।