scriptMicrosoft will give 1500 dollar bonus to all employes as corona help | Faceboook और Amazon के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी कर्मचारियों को देगी 1500 डॉलर का बोनस | Patrika News

Faceboook और Amazon के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी कर्मचारियों को देगी 1500 डॉलर का बोनस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2021 07:48:44 am

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एम्प्लाई को एकमुश्त 1500 डॉलर (लगभग 1.12 लाख रुपए) का बोनस दिया जाएगा।

microsoft_2.png
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते जहां आम लोगों की जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई वहीं बहुत से युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ऐसे बुरे वक्त में भी बहुत सी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों का साथ देने का निश्चय किया और उनकी सहायता के लिए उन्हें बोनस का ऐलान किया। फेसबुक और अमेजन के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने भी अपने स्टाफ के लिए बोनस का ऐलान किया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एम्प्लाई को एकमुश्त 1500 डॉलर (लगभग 1.12 लाख रुपए) का बोनस दिया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.