scriptCovid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मामले आए सामने | Covid-19: 13,742 new cases of corona revealed in 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मामले आए सामने

देश में 1,21,65,598 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी।
कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,56,567 हुई।

Feb 24, 2021 / 10:39 am

Dhirendra

corona case

कोरोना संक्रमण में तेजी के बाद कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाए।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 13,742 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,30,176 हो गई है। 104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,567 हो गई है।
1,21,65,598 लोगों को लगी वैक्सीन

वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,46,907 है। जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,26,702 है। देश में 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगी।
कोरोन संक्रमण में फिर बढ़ाई चिंता

बता दें कि देश के पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बढ़ोतरी का संकेत मिलने के बाद कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के नए दौर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब से दिल्ली में एंट्री करने वालों के लिए अब आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

Hindi News/ Miscellenous India / Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 13,742 नए मामले आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो