नई दिल्लीPublished: Apr 29, 2021 10:32:03 am
Saurabh Sharma
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई। 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है।
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड केस सामने आए हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 3.80 लाख केस सामने आ चुके हैं। जबकि मरने वाले लोगों की संख्या 3600 से ज्यादा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह संख्या 4 लाख के पार जा सकती है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल से देश में 18 प्लस के लोगों के वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कोरोना के केसों में विराम लगता है या नहीं। वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार 2 मई के बाद देश में आगे लॉकडाउन बढ़ाने का विचार करती है या नहीं।