नई दिल्लीPublished: Apr 29, 2021 10:00:46 am
Saurabh Sharma
इस सप्ताह की करें तो सेंसेक्स में 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी 50 ने भी 700 से ज्यादा अंकों छलांग लगाई है। जिसकी वजह से निवेशकों को सोमवार से गुरुवार सुबह तक 8.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है।
नई दिल्ली। इस सप्ताह कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले देखने को मिले। जबकि आज का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 3.80 लाख नए मामले आने की उम्मीद है। बावजूद इसके शेयर बाजार की रौनक लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बात इस सप्ताह की करें तो सेंसेक्स में 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी 50 ने भी 700 से ज्यादा अंकों छलांग लगाई है। जिसकी वजह से निवेशकों को सोमवार से गुरुवार सुबह तक 8.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है। जबकि बात आज की करें तो सेंसेक्स ने एक बार फिर से 50 हजार अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं निफ्टी 15 हजार से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रही है।