Covid-19 : कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 94 लाख के पार, 12,881 नए मामले आए सामने
- पिछले 24 घंटे में कोरोना से 101 की मौत।
- कोरोना संक्रमण के मामले में आंशिक बढ़ोतरी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। मुंबई में कोरोना के कमबैक के संकेत मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले कोविड-19 संक्रमण के 11,610 नए मामले सामने आए थे। इस बीच देश में कुल 94,22,228 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। कोरोना नियंत्रण की दिशा में इसे एक शुभ संकेत माना जा रहा है।
देश में कुल 94,22,228 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। #COVIDVaccine https://t.co/gAyXyrgga4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2021
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।इपिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,881 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 हो गई है। बुधवार को 101 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,014 हो गई है।
इसी तरह देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,37,342 है। अस्पताल से कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,56,845 है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi