नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 09:12:20 pm
Anil Kumar
केजरीवाल सरकार ने कोरोना जांच की दर घटाने की घोषणा करते हुए निजी अस्पतालों के लिए नई दरें लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब से राष्ट्रीय राजधानी के सभी निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब में RTPCR टेस्ट (RTPCR- Test) नई दरों के अनुसार किया जाएगा।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है और तेजी के साथ उसे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही टेस्टिंग पर भी अधिक जोर दिया जा रहा है। लेकिन केविड टेस्ट के दाम अधिक होने की वजह से लोग टेस्टिंग कराने से कतराते हैं। अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को टेस्टिंग के दाम घटाने का ऐलान किया है।