scriptCoronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,746 नए मामले सामने आए | Delhi Coronavirus cases increase | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,746 नए मामले सामने आए

Highlights

दिल्ली में एक दिन में 121 मौतें हुईं।
यहां पर कुल 5,29,863 मामले सामने आए हैं।

Nov 23, 2020 / 12:18 am

Mohit Saxena

coronacase in delhi

दिल्ली में कोरोना के मामले।

नई दिल्ली। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 6,746 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 6,154 मामले ठीक हो चुके हैं। यहां पर एक दिन 121 मौतें हुईं। यहां पर कुल 5,29,863 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के 40,212 सक्रिय मामले सामने आए हैं। यहां पर मरने वालों की संख्या 8,391 तक पहुंच चुकी है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जुर्माने की राशि बढ़ाई

हाल ही में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या फेस कवर न पहनने के लिए जुर्माने को बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है।
इससे पहले जुर्माने की राशि 500 रुपये तक रखी गई थी। इसके अलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में शादी समारोह में केवल 50 मेहमानों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की वे सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 6,746 नए मामले सामने आए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो