31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

हम्मीर ब्रिज: अभी एक साल और जाम की समस्या झेलेंगे शहरवासी

-मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति में हुई देरी-डेढ़ साल बाद भी हम्मीर ब्रिज का 40 फीसदी कामसवाईमाधोपुर. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई व विस्तारिकरण का भले ही निर्माण कार्य प्रगति पर हो। मगर कार्य में देरी से अभी करीब एक साल का समय और […]

Google source verification

-मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति में हुई देरी
-डेढ़ साल बाद भी हम्मीर ब्रिज का 40 फीसदी काम
सवाईमाधोपुर. शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले हम्मीर ब्रिज की चौड़ाई व विस्तारिकरण का भले ही निर्माण कार्य प्रगति पर हो। मगर कार्य में देरी से अभी करीब एक साल का समय और लगेगा। ऐसे में शहरवासियों को अभी एक साल और जाम की समस्या झेलनी पड़ेगी। हालात यह है कि वर्तमान में केवल 40 फीसदी ही कार्य पूरा हो पाया है, जबकि 60 प्रतिशत काम अभी बाकी है। इसमें करीब एक साल का समय लग जाएगा।
डेढ़ साल में केवल 40 प्रतिशत कार्य
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण व निर्माण कार्य 18 नवम्बर 2022 को शुरू हुआ था। वहीं हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण कार्य की कार्य समाप्ति तिथि 17 नवम्बर 2024 निर्धारित है। लेकिन नवम्बर तक हम्मीर ब्रिज का कार्य पूरा नहीं हो सकेगा। ऐसे में संबधित ठेकेदार ने मार्च 2024 तक निर्माण कार्य पूरा होने का बताया है।
इसलिए हो रही है कार्य में देरी
जानकारी के अनुसार कार्य के शुरूआती दिनों में रेलवे की ओर से मुख्य स्पान 48 मीटर की ड्राइंग बदलने व भूमि अवाप्ति के कारण कार्य लगभग 6 माह का समय लग गया। इससे कार्य में देरी हुई। रेलवे की ओर से 49 मीटर स्पान और 30 मीटर स्पान के गर्डरो की अनुमोदनों व मैटेरियल निरीक्षण में देरी मुख्य कारण रही। टोंक साइड आ रहे रैम्प में कुछ संरचनाओं को हटाया व लालसोट साइड रैम्प में भूमि अवाप्ति की कार्रवाई में देरी का प्रमुख कारण है।
32.91 करोड़ की लागत से होंगे कार्य
हम्मीर ब्रिज के चौड़ाईकरण एवं निर्माण कार्य का कार्यआदेश 32.91 करोड़ का मैसर्स विजय कुमार को दिया है। इसमें दो स्पान, एक 48 मीटर बो.स्ट्रिंग गर्डर, मुख्य रेलमार्ग एवं दूसरा 30 मीटर कम्पोजिट गर्डर, एक रोटरी 40 मीटर व्यास, वीयूपी रैम्प आदि का निर्माण कार्य है।
………………..
इनका कहना है…
हम्मीर ब्रिज निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर निरीक्षण किया है। इस संबंध में संबधित अधिकारियों व संवेदक को जल्द पूरा कार्य करने को कहा है। लालसोट साईड एवं टोंक साईड रेम्प के कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य में आ रही बाधाओं, संरचनाओ को हटाना, भूमि अवाप्ति एवं रेलवे विभाग के अनुमोदन की समस्या दूर करने के निर्देश दिए है।
डॉ.खुशाल यादव, जिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़