scriptदिल्ली: ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुलाई बैठक | Delhi: Kailash Gehlot convened meeting to discuss Odd-Even | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली: ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुलाई बैठक

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने बुलाई बैठक
बैठक में ऑड-ईवन योजना को लेकर चर्चा
कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्लीSep 23, 2019 / 07:34 pm

Shivani Singh

aap leader
नई दिल्ली। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राष्ट्रीय राजधानी में चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना लागू करने के लिए सोमवार को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों और हितधारकों की बैठक बुलाई है। गहलोत ने सोमवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

पंजाबः IAS बलविंदर धालीवाल ने दिया इस्तीफा, बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे उपचुनाव

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक बुलाई है। ऑड-ईवन लागू करने से जुड़े सभी मुद्दे, जिसमें महिलाओं को छूट दी जानी चाहिए या नहीं, इस पर भी चर्चा की जाएगी।’
https://twitter.com/kgahlot/status/1176020183321677824?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए 13 सितंबर को सात-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने ऑड-इवन योजना को फिर से शुरू करने की बात कही थी। इसके तहत वाहनों को उनके पंजीकरण नंबर के अनुसार ऑड-ईवन (सम-विषम) के आधार पर सड़कों पर उतरने की इजाजत होगी।

Home / Miscellenous India / दिल्ली: ऑड-ईवन पर चर्चा के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुलाई बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो