scriptशिक्षण संस्थानों के पास मौजूद ड्रग तस्करी के अड्डे रोके दिल्ली पुलिस : बैजल | Delhi Police stop drug trafficking Near educational institute: Baijal | Patrika News
विविध भारत

शिक्षण संस्थानों के पास मौजूद ड्रग तस्करी के अड्डे रोके दिल्ली पुलिस : बैजल

LT अनिल बैजल के निर्देश अपराध नियंत्रण पर काबू करे दिल्ली पुलिस
क्राइम कंट्रोल को पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग लें दिल्ली पुलिस

Sep 27, 2019 / 08:11 am

Mohit sharma

b1.png

,,,,

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के मुखिया सहित उनके तमाम आला-मातहतों को दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दो टूक कह दिया कि अपराध नियंत्रण पर काबू पाने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी सहयोग लें।

उन्होंने कहा कि साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में स्थित शिक्षण संस्थानों के आसपास अगर कहीं कोई मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त चल रही हो तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ शिकायत दर्ज, दरोगा को धमकाने का आरोप

 

b.png

दरअसल दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली पुलिस को तलब किया था। बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और उनके तमाम मातहत मौजूद रहे।

गुरुवार को आयोजित बैठक में उप राज्यपाल ने साफ कहा कि राजधानी में अपराधों को काबू करने के लिए हर हाल में पडोसी राज्यों से भी समन्वय मजबूत किया जाए।

भूकंप के झटकों से फिर हिल उठा जम्मू-कश्मीर, लोगों में मची अफरा-तफरी

b2.png

जैश ने रची जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश, एयरपोर्ट समेत कई संवेदनशील जगहों की बढ़ाई गई सुरक्षा

जब उपराज्यपाल ने स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थाओं के आसपास मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त रोकने को कहा, तो पुलिस ने बताया कि, यह काम काफी समय पहले से ही दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स शाखा कर रही है।

मजबूती से क्रियान्वयन के लिए और कदम उठाये जाएंगे। उपराज्यपाल ने दिल्ली की सीमा में अवैध हथियारों, गोला-बारुद की बिक्री को भी रोकने के लिए निर्देश दिए।

Home / Miscellenous India / शिक्षण संस्थानों के पास मौजूद ड्रग तस्करी के अड्डे रोके दिल्ली पुलिस : बैजल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो